डबरा। विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को पकड़ा है। डबरा सिटी थाना पुलिस ने सोसा चक में एक खेत पर कार्रवाई कर जुआ खेेेलते 9 जुआरियों को पकड़ा। इनके कब्जे से 12 बाइकें व 31 हजार रुपये जब्त किए। सिटी डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सौसा का चक में चल रहे एक जुआ के फड़ को पकड़ा, जहां पर 9 जुआरी जुआ खेल रहे थे। घेराबंदी कर धर दबोचा। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम गौरव साहू, विकास जाटव, राहुल जाटव, रामवरन, भरत, कमलेराव बताया है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 31 हजार रुपए बरामद किए। वहीं डबरा देहात थाना पुलिस ने मंडी परिसर में जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को पकड़ा, पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम बृजेश शर्मा पुत्र

Featured Image

रमेश शर्मा, रिंकू रजक पुत्र प्रेमनारायण, हरीशंकर पुत्र जगदीश व राधेश्याम साहू पुत्र कल्लूराम निवासी डबरा के रहने वाले बताए हैं। 1710 रुपऐ इनसे जब्त किये पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।