भोपाल: राजधानी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग लड़की को उसकी ही बचपन की सहेली ने शादी का झांसा देकर राजस्थान में बेच दिया। हबीबगंज पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं। लड़की को महज दो लाख पचहत्तर हजार रुपये में बेच दिया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लड़की को धोखे से राजस्थान ले जाकर एक युवक से जबरन शादी कराई गई और कई दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। घटना की शुरुआत 2 फरवरी को हुई थी, जब राजधानी की एक नाबालिग लड़की मां की डांट से नाराज होकर घर से चली गई। परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: 6 फरवरी को हबीबगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कुछ दिन पहले लड़की ने खुद परिजनों को कॉल कर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम राजस्थान के सीकर

Featured Image

जिले के फतेहपुर पहुंची और उसे सकुशल बरामद किया। न्यायालय में दर्ज बयान में पीडि़ता ने बताया कि वह अपनी दोस्त अंकिता के पास झालावाड़ गई थी। अंकिता को जब पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है, तो उसने अपनी ननद दुर्गा कसवे को लड़की को सौंप दिया। दुर्गा ने उसे कुसुम विश्वकर्मा नाम की महिला के हवाले कर दिया, जिसने उसे अपने घर द्वारकानगर, बजरिया में 19 अप्रैल से 29 जून तक रखा। इसके बाद कुसुम ने अपने साथियों रोशनी, प्रदीप, सुनील और दुर्गा के साथ मिलकर लड़की को गुना जिले के आरोन ले जाकर नरेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति को बेच दिया। नरेंद्र ने उससे एफिडेविट पर शादी कर ली और उसे फतेहपुर के गांव में बंधक बनाकर रखा। इस घटना में मुख्य साजिशकर्ता कुसुम विश्वकर्मा और खरीददार नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुसुम पर पहले से ही राजधानी के विभिन्न थानों में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। नरेंद्र कुमार के खिलाफ भी राजस्थान में आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं गिरोह से जुड़े अन्य आरोपी दुर्गा, रोशनी, प्रदीप और सुनील अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।