दो चोरियों का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपियों से माल बरामद

03/06/2025 1:23 PM Total Views: 6543

डबरा। देहात थाना पुलिस ने दो चोरियों में फरार चल रहे एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। सोने के जेवरात समेद नगदी 5 हजार रुपये जब्त किए हैं। न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड भी ली है।च्च्थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीरसिंह के निर्देश पर एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर डबरा से एक युवक को पकड़ा। जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम भूरा उर्फ जाहर सिंह जाटव (28) पुत्र रतिराम जाटव निवासी चक फाटक थाना पिछोर का रहने वाला बताया। संदेही से उक्त चोरी के प्रकरण में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा दिनांक 3 मई 2025 को ग्राम महाराजपुर में धर्मेन्द्र साहू के घर से अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश की। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोनू की अंगूठी, दो चांदी की करधोनी, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी तोड़िया एवं 5000/- रुपये नगद जब्त किए।च्च्वहीं दूसरी चोरी करना 12 अप्रैल 2025 को ग्राम सालवई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से रात में ताला तोड़कर दो मॉनीटर तथा खेल सामग्री चोरी करना स्वीकार किया। जब पकड़े गए आरोपी से चोरी किया मॉनीटर और खेल सामग्री के संबंध में पूछताछ की तो उसने उक्त सामान को फेरी वाले कबाड़ी को बेचना बताया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
दो चोरियों का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपियों से माल बरामद
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129